Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इनकम टैक्स का फर्जी असिस्टेंट कमिश्नर बन कर रहा था शराब तस्करी

breaking news alert background in red theme

Gopalganj: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर दिल्ली से आठ कार्टन शराब लेकर बिहार आ रहे दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में से एक ने उत्पाद विभाग की टीम को बरगलाने की पूरी कोशिश की. पकड़े जाने पर अपने आप को दिल्ली के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बता कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर रौब झाड़ने लगा. राजेश नाम के उस शख्स की कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था.

उसके ड्राइवर मुजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को तेजी से आते देख रोका. कार रुकते ही उसमें बैठे शख्स ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए आइकार्ड दिखाया. उत्पाद टीम ने गाड़ी जांच करने की बात कही, तो धौंस दिखाने लगा. इसके बाद वाहन की सख्ती से जांच की गयी, तो उसमें से आठ कार्टन विदेशी शराब मिली. इसके बाद शराब से भरी कार और आइकार्ड को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार राजेश के आइकार्ड पर घर का पता बरकत नगर, जयपुर राजस्थान अंकित है. वहीं, दूसरा व्यक्ति खुद को विभाग का ड्राइवर मुजेंद्र रहा था. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि शराब को छपरा ले जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों फर्जी हैं और झूठ बोल रहे हैं.

Exit mobile version