Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आकाशीय बिजली बनी आफत, गोपालगंज में तीन सहित अलग-अलग जिलों में 11 की मौत

बिहार में बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. आसमान से काल बनकर बिजली गिर रही है. जिसकी चपेट में आकर कुल 11 लोगों की फिर मौत हो गयी. मंगलवार को ठनके की चपेट में आकर पूर्वी चंपारण व गोपालगंज में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. वहीं पटना में 2 तो नालंदा, मधेपुरा और औरंगाबाद में एक-एक लोगों की मौत ठनके के कारण हुई है.मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा.

मंगलवार की सुबह गोपालगंज में बारिश आफत बनकर आयी. बारिश के दौरान वज्रपात होने से तीन अलग-अलग गांवों खेत में धान की रोपनी कर रहे तीन किसानों की मौत हो गयी. वहीं दो किसान झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत किसानों की पहचान साथी गांव निवासी पूर्व बीडीसी कंचनबाला देवी के पति शिवब्रत सिंह उर्फ भीम सिंह (42 वर्ष), लुहसी गांव निवासी स्व. झगरू सिंह के पुत्र राजबली सिंह (45 वर्ष) तथा इसी गांव के जयकिशन सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह (22 वर्ष) के रूप में की गयी है.

Exit mobile version