Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ट्रांसजेंडर के लिए लाइफस्टाइल शो का हुआ ऑडिशन, 26 अक्टूबर को ग्रैंड फ़िनाले

Patna: दोस्तानासफर एवं आर्टिनों फैशन वीक के संयुक्त तत्वाधान में इंस्पायरिंग एलजीबिटी लाइफस्टाइल के दूसरे ऑडिशन का आयोजन किया गया. LGBT इंस्पेयरिंग लाइफ स्टाइल शो बिहार में पहली बार आयोजित किया जा है जिसमे लेस्बियन, बायसेक्सुअल, इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 135 सदस्यों ने भाग लिया.

इस आयोजन से LGBT community को फैशन इंडस्ट्री मे आने का रास्ता बनेगा साथ ही साथ कुछ नए आयाम भी बनेंगे.

दोस्ताना सफर के सचिव रेशमा प्रसाद एवं आर्टिनों के फाउंडर पंकज तिवारी और कोफाउंडर तनु अशमि ने बताया एलजीबीटी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म आने वाला है. जो उनको पहचान दिलाने में बहुत ही कारगर साबित होगा. यह ऑडिशन राउंड है. इसके बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा.

वही पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि ये बिहार वीरों की भूमि है. यहां पर किसी कम्युनिटी में टैलेंट की कमी नहीं है बस जरिया, जानकारी और सही दिशा निर्देश की जरूरत है. इसलिए बिहार में एलजीबीटी के लिए अवार्ड शो और रनवे का आयोजन किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस शो के माध्यम से हम अपने सोसाइटी में जेंडर इक्वेलिटी का संदेश देंगे और पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. जजिंग पैनल के रूप में तनु अशमी (फैशन मॉडल) एवं कुमार सानू (योगा इंस्ट्रक्टर ) मोनिका दास (वरिष्ठ ट्रांसजेंडर मॉडल)उपस्थित थे.

इस ऑडिशन में एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों ने पार्टिसिपेट किया. इस आयोजन का ग्रैंड फिनाले 26 अक्टूबर को पटना में किया जाएगा. जिसमें फिनाले से पहले 7 दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा.

जिसमें अलग-अलग लोगों को एक्टिंग, मॉडलिंग, मेकअप, स्किन केयर, पर्सनल ग्रुमिंग, फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर उन्हीं में से सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स को उनके हुनर के आधार पर उन्हें टेलर प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा और कुछ लोगों को आर्टिनों फैशन वीक में वॉक करने का मौका दिया जाएगा.

कार्यक्रम में इवेंट वाले बाबा, डायरेक्टर पंकज तिवारी और दोस्तानासफर की सचिव रेशमा प्रसाद के सहयोग से आयोजित किया गया. जिसमे अमन वर्मा, ममता कुमारी, अनुप्रिया सिंह, भानु कुमार, शमशेर आलम इत्यादि लोग मौजूद थे.

Exit mobile version