पूर्णिया में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में ‘नेता’ गिरफ्तार

पूर्णिया में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में ‘नेता’ गिरफ्तार

पूर्णिया में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में ‘नेता’ गिरफ्तार

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहबाज आलम उर्फ मिंटू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिंटू पर अपने फेसबुक अकाउंट से धार्मिक भावनाओं को भड़काने और होली जैसे त्योहार और जुम्मे के बीच विवादित पोस्ट करने का आरोप है।

अमौर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सहबाज आलम उर्फ मिंटू अपने फेसबुक अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट कर रहा है। इन पोस्ट में धार्मिक उन्माद फैलाने और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की गई थी।

पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर सहबाज आलम उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया। मिंटू के पास से आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट और वह मोबाइल भी बरामद किया गया है जिससे उसने यह पोस्ट किया था।

आरोपी की पहचान सहबाज आलम उर्फ मिंटू, उम्र 32 वर्ष, पिता स्वर्गीय शमसुल, निवासी बेंगदाहा, वार्ड नंबर 10, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है उनके पास से एक मोबाइल फोन आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट मिला है। छापेमारी दल में पु.नि.-सह-थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,विकास कुमार, उपायुक्त-सह-निरीक्षक, पु०अ०नि० संगीता कुमारी, पु०अ०नि० नवीन कुमार सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।

इस कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब होली का त्योहार था। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है ।ताकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश न कर सके।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें