Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जमीनों का होगा ऑनलाइन म्यूटेशन, भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम

Patna: जमीनों के खरीद बिक्री के बाद म्यूटेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है. इससे सरकारी दफ्तरों की दौर लगाने से मुक्ति मिलेगी. साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा.

राज्य सरकार आगामी 1 दिसंबर से पटना समेत 46 अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इनमें 38 सदर अंचल भी शामिल है. सूबे में कुल 534 अंचल है. शेष सभी अंचलों में यह व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.

भूमि सुधार विभाग ने तारीखों को तय कर मुख्यमंत्री के पास भेजा है. मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

सरकार के इस नई व्यवस्था से जमीन के दलालों के फर्जीवाड़ा से निजात मिलेगी साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.

Exit mobile version