Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इस्तीफे के बाद लालू ने खोला नीतीश के खिलाफ मोर्चा, कहा हत्या के आरोपी है नीतीश

पटना: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौपने के साथ ही बिहार में राजनीतिक घमासान शुरू हो चुका है.

नीतीश कुमार के खिलाफ लालू यादव ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार हत्या के आरोपी है और उससे बचने के लिए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है.

उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से नीतीश कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे को बताया और कहा कि भर्ष्टाचार से ज्यादा बड़ा गुनाह हत्या का है. एक मतदाता की हत्या का उनपर मुकदमा है जिसका उल्लेख उन्होंने MLC चुनाव में जिक्र किया है. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार संघ और भाजपा से मिले हुए है और यह एक सुनियोजित था.

उन्होंने कहा कि बिहार में हम बड़ी पार्टी है. सभी दलों से वार्ता होगी और एक नई सरकार के मुखिया का चुनाव सर्व सम्मति से किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन नही टूटा है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है.

Exit mobile version