Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चारा घोटाला: लालू दोषी करार, जगन्नाथ मिश्र बरी

Ranchi: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गयीं है. चारा घोटला मामले में रांची की विशेष CBI अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है. कोर्ट ने लालू समेत 15 लोगों को दोषी माना है.

कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए 3 जनवरी की तारीख तय की है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 7 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. फैसले को लेकर सियासी जगत में गहमा गहमी बढ़ गयी है.

फैसला आते ही बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा-जो बोया वो पाया! बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से होई. यहीं तो होना ही था.

राजद नेता जगतानन्द सिंह ने कहा कि CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजद हाई कोर्ट में अपील करेगी. वहीं जद(यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह न्याय की जीत है.

वहीं दूसरी ओर राजद खेमे में इस फैसले के बाद मायूसी छा गयी है. कोर्ट के फैसले के बाद लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Exit mobile version