बिहार का लिट्टी चोखा और नीतीश कुमार का धोखा पूरी दुनिया में हो गया है फेमस: लालू

बिहार का लिट्टी चोखा और नीतीश कुमार का धोखा पूरी दुनिया में हो गया है फेमस: लालू

पटना: लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने अंदाज में नीतीश कुमार और सुशिल मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का लिट्टी चोखा और नीतीश कुमार का धोखा पूरी दुनिया में फेमस हो गया है. महागठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद लालू नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे.

लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश को ‘पलटू राम’ और सुशील मोदी को ‘सलटू राम’ बताते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर सरकारी खजाना लूट लिया है और अब गाल बजा रहे हैं कि मैंने इस घोटाले को उजागर किया है.

लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार और सुशिल मोदी के संरक्षण में ही बिहार में हुआ सृजन घोटाला पिछले 10 सालों से हो रहा था, तब इन दोनों ने कुछ किया नहीं और अब बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं. इन दोनों ने मिलकर बिहार की जनता का पैसा जमकर उड़ाया है.

लालू ने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मेरे परिवार पर जितना हमला बोलना है बोल लो। हमारी सारी संपत्ति पब्लिक डोमेन में है. उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की रैली के बाद इस घोटाले को लेकर कई और खुलासे करूंगा और सरकार को बेनकाब कर के दिखाउंगा.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें