Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ललन सिंह का बयान गैर जिम्मेदाराना, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की बयान वापस लेने की मांग

ललन सिंह का बयान गैर जिम्मेदाराना, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की बयान वापस लेने की मांग

पत्रकारों के खिलाफ बयान स्वीकार्य नहीं

Patna: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बिहार इकाई ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान की तीखी निंदा की है. जिसमें उन्होंने कहा था की पत्रकारों को शराब नहीं मिल रहा इसलिए वे बिहार सरकार के खिलाफ खबर दिखा रहे हैं.

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू और प्रदेश महासचिव अनूप नारायण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता.

अगर श्री ललन ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें बताना चाहिए की इस बयान का क्या आधार है ? कितने पत्रकार अबतक शराब पीते पकडे गए हैं, इसका आंकड़ा भी उन्हें देने चाहिए.

एसोसिएशन का मानना है की ललन सिंह का बयान बिलकुल गैर जिम्मेदाराना है. उन्हें तत्काल अपना बयान वापस लेना चाहिए और खेद व्यक्त करना चाहिए. श्री बागी ने कहा है की पत्रकार तथ्यों के आधार पर खबरें दिखाते हैं. किसी को अच्छा या बुरा लगने के लिए ख़बरें नहीं प्रकाशित की जाती हैं. यह बयान स्वीकार्य नहीं है.

Exit mobile version