Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के एकमात्र मानसिक अस्पताल को किया गया कंप्यूटराइज्ड

आरा: जिले के कोइलवर में स्थित बिहार के एकमात्र मानसिक अस्पताल को अब पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है।बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान कोइलवर में अब एक क्लिक पर इलाजरत मरीजों की पूरी जानकारी सामने होगी।

मरीजों के भर्ती से लेकर दवा की उपलब्धता और मरीजों के दवा की खुराक से लेकर कई जानकारी को दूर दराज बैठे लोग भी आसानी से कंप्यूटर के माउस के सहारे एक क्लिक पर देख सकेंगे।बिहार के इस इकलौते मानसिक अस्पताल के कंप्यूटराइज्ड हो जाने से इसमें भर्ती मरीजों की सारी जानकारी अपडेट हो जाएगी।

इस मानसिक अस्पताल में स्थित ओपीडी में पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज की पूरी जानकारी अपडेट की गई है।मानसिक अस्पताल में मरीजों के निबंधन से लेकर चिकित्सकों से परामर्श तक की जानकारी कम्प्यूटर पर अपडेट की गई है।मानसिक अस्पताल में मरीजो के अंतिम बार दवा लेने की पूरी डिटेल्स,मरीजो के आधार नम्बर, नाम और पूरा पत्ता सब कुछ एक डेटा के रुप में सुरक्षित की गई है।

मानसिक अस्पताल में निबंधन और दवा वितरण काउंटर को भी पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड कर दिए जाने से बिहार के एक मात्र मानसिक अस्पताल अब हाईटेक हो गया है।मानसिक आरोग्यशाला को कंप्यूटराइज्ड कर दिए जाने से दवा वितरण के कार्य मे भी स्वच्छता बहाल हो गई है।मरीजो के दवा उठाव और वितरण की प्रक्रिया भी बहुत साफ सुथरी हो गई है।दवा के उठाव और वितरण की जानकारी का डेटा अब अस्पताल प्रबंधन के पास मौजूद रहेगा।

Exit mobile version