Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों की ‘छुट्टी’ को लेकर KK पाठक हुए सख़्त, व्हाट्सएप पर आवेदन नही होगा मान्य

शिक्षकों की ‘छुट्टी’ को लेकर KK पाठक हुए, व्हाट्सएप पर आवेदन नही होगा मान्य

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर से सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। केके पाठक ने स्कूलों के निरीक्षण को लेकर सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। केके पाठक ने शिक्षकों की छुट्टी को लेकर और सख्ती बरतने का आदेश दिया है। साथ ही स्कूलों में निरीक्षण कभी भी हो, इसके लिए विशेष तौर पर जिलाधिकारियों को टास्क दिया गया है।

केके पाठक का फरमान whats app पर भेजे आवेदन पर नहीं मिलेगी छुट्टी

जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में केके पाठक ने कहा कि 01 जुलाई 2023 से विभागीय अनुश्रवण व्यवस्था की गई है। इसके काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं।शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ी है और विद्यालय समय से खुल भी रहे हैं। इस व्यवस्था के तहत लगभग 40 हजार विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण हो रहा है। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों/अध्यापकों का वेतन काटा जा रहा है। कई प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई हुई है। लेकिन इस निरीक्षण में कई बातों का पता चला है। देखा जा रहा है कि अनुपस्थित शिक्षकों द्वारा whats app पर ही अपना अवकाश का आवेदन भेजा जाता है। यह स्वीकार्य नहीं है। उन्हें अपना अवकाश का आवेदन भौतिक रूप से विद्यालय पहुंचना चाहिए, ताकि निरीक्षी पदाधिकारी यह देख सकें कि आवेदन किस तारीख को दिया गया है और किस तारीख को स्वीकृत / अग्रसारित हुआ है। ऐसे में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित करें कि किसी भी शिक्षक / अन्य कर्मी / पदाधिकारी का आवेदन whats app पर नहीं लिया करें।

Exit mobile version