Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर से अपहृत स्कूली छात्र को पटना और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सकुशल बरामद किया

Chhapra/Patna: सोनपुर से अपहृत 14 वर्षीय स्कूली छात्र को पटना और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सीतामढ़ी से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

अपहरण कांड के उद्भेदन की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मंगलवार को सारण जिले के सोनपुर से एक स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना सारण पुलिस के द्वारा मिली. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी शुरू की.

छापेमारी के क्रम में पटना शहर के बहादुरपुर के एक लॉज से बच्चे का स्कूली बैग और अन्य सामान बरामद किये गए. लॉज में रह रहे लड़कों के निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के कारगिल चौक के एक लॉज के कमरे में बंद कर रखे गए अपहृत लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया.

पटना पुलिस ने सारण पुलिस से मिले इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये अपराधियों को पकड़ा. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की इस मामले में सोनपुर थाना में कांड संख्या 402/18 दर्ज की गयी है.

वही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद अपहृत छात्र सन्नी ने बताया कि स्कूल के बस से उतरने के बाद कुछ लोग उसे कट्टा का भय दिखा कर गाड़ी में बैठाकर सीतामढ़ी लेकर चले गए जहाँ उसे एक लॉज के कमरें में बंद कर रखा गया था.

आपको बता दें कि मंगलवार को सोनपुर के वृंदावन कॉलोनी निवासी ललन प्रसाद के पुत्र सन्नी का स्कूल से लौटने के दौरान अपहरणकर्ताओं द्वारा कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने 60 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. बच्चे के पिता के द्वारा सोनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

 

Exit mobile version