Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधायक गोपाल मंडल, एमएलसी राणा गंगेश्वर JDU से निलंबित

पटना: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन पर हत्या की राजनीति करने से जुड़े बयान देने के मामले में कार्रवाई हुई है. वही जेडीयू एमएलसी राणा गंगेश्वर को राष्ट्रगान को गुलामी का प्रतीक बताने वाले बयान देने पर पार्टी से निकाल दिया गया है. मंगलवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह आधिकारिक घोषणा की. दोनों ही नेता के बयानों ने उन्हें पार्टी से निलंबित कराया है.

रविवार को नवगछिया में आयोजित वसंत फुहार कवि सम्मेलन में गोपालपुर सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अब मैं फिर से हत्या की राजनीति करूंगा या करवाऊंगा. साथ ही एमएलसी राणा गंगेश्वर ने समस्तीपुर के पटेल मैदान में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राष्ट्रगान गाना शोषकों की जयकार करने जैसा है. इसके बाद सभा में हंगामा हो गया. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बाद में लोगों से माफी मांगकर उन्हें शांत करवाया.

Exit mobile version