Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारा

जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारा

Gumla: जमीन के विवाद को लेकर गुमला में खूनी खेल का मामला सामने आया है। जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बाद इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से वार कर एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिसई थाना क्षेत्र सकरौली गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, पुस्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से दो पक्षों के बीच विवाद टल रहा था। पूर्वजों द्वारा उक्त जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया है। उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाइयों के बीच विवाद था। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि भाई-भाई में ही खूनी संघर्ष शुरू हो गया और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।

इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी हमला बोल दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटकर चार लोगों को लहूलुहान कर दिया। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

Exit mobile version