Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

2018 में इंटर पास बेटियों को इसी माह मिलेंगे 10 हज़ार रुपये

Patna:बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में पास कर चुकी बालिकाओं को इसी माह राज्य सरकार द्वारा 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दे दी जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के उन लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिन्होंने छह जून को घोषित प्रदेश की 12वीं की परीक्षा पास कर ली है.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन के अनुसार योग्य उम्मीदवारों की पहचान के बाद उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिये जायेंगे. बताते चलें कि सूबे में अविवाहित लड़कियों के लिए इस साल अप्रैल में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू किया गया है.

शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना है. इस योजना का लाभ केवल उन अविवाहित लड़कियों को मिलेगा जो 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करेंगी.

Exit mobile version