CM बोले- बिहार में अन्य राज्यों व विदेश से आये लोग नहीं छिपाएं ट्रेवल हिस्ट्री, टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाने का दिया निर्देश

CM बोले- बिहार में अन्य राज्यों व विदेश से आये लोग नहीं छिपाएं ट्रेवल हिस्ट्री, टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाने का दिया निर्देश

Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कोरोना के संक्रमण से बचाव संबंधित कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की. CM नीतीश ने कहा कि वैसे लोग जिन्होंने राज्य के बाहर या विदेश यात्रा की है. वह अपनी ट्रैवल हिस्ट्री ना छिपाएं इससे उनको खतरा है ही, साथी उनके परिवार को भी खतरा है. CM ने कहा कि जहां-जहां संदिग्ध कोरोना मरीज का संपर्क क्षेत्र रहा है वैसे स्थलों पर गहन स्क्रीनिंग की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों को कोरोनावायरस हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित किया है वहां सघन अभियान चलाकर प्रोटोकॉल के अनुरूप समुचित कार्यवाही की जाए.

इसे भी पढ़ें: तरैया में अगलगी पीड़ितों को जदयू नेता द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता व खाद्य साम्रगी

पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वालों को करें ट्रेस

मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव, गृह तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए संदिग्ध मरीजों तथा पॉजिटिव कोरोना मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करें एवं उनके कांटेक्ट की पहचान कर अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कराएं जो भी कांटेक्ट ट्रेस होते हैं उनकी सीधी जांच कराएं.

इसे भी पढ़ें:राशन कार्ड बनाने को लेकर अफवाह पर DM ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

डॉक्टरों की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल

सीएम ने कहा कि टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाए तथा कुछ अन्य स्थानों पर भी कोरोना टेस्ट केंद्र खोलने की कार्यवाही की जाएगी. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डॉक्टरों को पी पी ई किट्स, फेस मास्क तथा अन्य उपकरणों की कमी ना हो तथा डॉक्टर की सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए. डॉक्टरों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी आ सके.

इसे भी पढ़ें:Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा
क्वारनटाइन सेंटर हेतु होटलों व भवनों की होगी व्यवस्था

सीएम ने कहा कि को क्वारनटाइन सेंटर हेतू पर्याप्त होटलों एवं अन्य भवनों की व्यवस्था की जाए. इन क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी की जाए. आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सकीय सुविधा बेहतर रखी जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि सभी जिला अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी राशन कार्ड की अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों को पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें