Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीवान और गोपालगंज जिले के लोगों को ज़मींन के अभिलेख के लिए अब नही आना होगा छपरा

Chhapra: जमीन के निबंधन के अभिलेख देखने के लिए सीवान और गोपालगंज के लोगों को अब छपरा रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. निबंधन अभिलेख अब उनके जिले में ही मिल जायेंगे. सरकार के निर्देश पर छपरा रजिस्ट्री कार्यालय से सीवान और गोपालगंज जिले के जमीन के निबंधन के अभिलेखों को सम्बंधित जिला कार्यालय में भेजने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. 

जिला उपनिबंधक संजय कुमार ने बताया कि जमीन के निबंधन के अभिलेख देखने के लिए सीवान और गोपालगंज के लोगों को छपरा रजिस्ट्री कार्यालय आना पड़ता था. अब लोगों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. उन्हें उनके सम्बंधित जिले में ही अभिलेख देखने को मिल सकेंगे. सरकार द्वारा सम्बंधित कार्यालय को भेजने के निर्णय के बाद अभिलेखों को भेजा जा रहा है.  

आपको बता दें कि संयुक्त सारण जिले से अलग होकर सीवान और गोपालगंज जिला का गठन हुआ. जिसके कारण पुराने अभिलेख सारण रजिस्ट्री कार्यालय में ही रह गए.

Exit mobile version