Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कौन-सी ट्रेन हुई अपग्रेड, जानिए कितना बढ़ा किराया

Patna: भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड करने के साथ किराया भी बढ़ा दिया है. दरअसल अब 48 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड किया गया है, इस वजह से इसमें सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा. 48 ट्रेनों की स्पीड को पहले से 50 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही सुपरफास्ट में अपग्रेड हुई ट्रेनों की संख्या 1,072 हो गई है.

इसके तहत अब यात्रियों को स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए 30 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, वहीं सेकेंड और थर्ड एसी के लिए 45 रुपये और फर्स्ट एसी में सफर करने के लिए 75 रुपये सुपरफास्ट सरचार्ज के तौर पर देने होंगे.

जिन ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड किया गया है उनमें पुणे-अमरावती एसी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापटनम-नांदेड़ एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, कानपुर-उधमपुर एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, रॉक फोर्ट चेन्नई तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस, बैंगलोर-शिवमोग्गा एक्सप्रेस, टाटा विशाखापटनम एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, मुंबई-मथुरा एक्सप्रेस और मुंबई-पटना एक्सप्रेस शामिल हैं.

Exit mobile version