बिहार-बंगाल के बीच 14 फरवरी से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

बिहार-बंगाल के बीच 14 फरवरी से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यात्रियों  की सुविधा के लिए रेलवे दरभंगा-कोलकता एवं दरभंगा-हावड़ा के बीच 14 फरवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र के अनुसार ट्रेन संख्या 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2021 से अगले आदेश तकप्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दरभंगा से 15.47 बजे कोलकता के लिए चलेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान होते हुए अगले दिन 03.10 बजे कोलकता पहुंचेगी.

जबकि गाड़ी संख्या 05233 कोलकता-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.02.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कोलकता से 10.40 बजे चलेगी और और अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रात्रि 22.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.02.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 15.47 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. जो समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान होते हुए अगले दिन 03.06 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05235 हावड़ा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.02.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी. जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रात्रि 22.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. रेलवे के अनुसार ट्रेन में सफर के दौरान सभी यात्रियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें