यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्णक्रांति सहित बिहार की 83 ट्रेनों का समय बदला, देखिये

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्णक्रांति सहित बिहार की 83 ट्रेनों का समय बदला, देखिये

Chhapra: पूर्व मध्य रेल में एक दिसंबर से कई ट्रेनों का परिचालन समय बदल गया है. इनमें दानापुर मंडल की संपूर्ण क्रांति एक्स व लोकमान्य तिलक सहित 83 ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे ट्रैक्स के बेहतर रखरखाव सहित रेल अवसंरचना कार्यों में हुए सुधार के बाद कई रेलखंडों पर ट्रेनों की अधिकतम गतिसीमा में वृद्धि की गयी है. इसके चलते इन रेलमार्गों पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

असुविधा से बचने के लिए आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व 139 डायल करके अथवा भारतीय रेल की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html पर संशोधित समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

दानापुर मंडल की इन ट्रेनों के परिचालन समय में हुआ बदलाव
ट्रेन नंबर व नाम नया समय

02024 पटना हावड़ा 05.35 बजे

02142 पटना लोकमान्यतिलक सुपरफास्ट 10.55 बजे

02150 दानापुर पुणे 23.10 बजे

02214 पटना शालीमार दुरंतो 20.40 बजे

02296 दानापुर-बंगलुरू 20.10 बजे

02309 राजेंद्रनगर-दिल्ली राजधानी 19.10 बजे

02352 राजेंद्र नगर-हावड़ा 21.10 बजे

02355 पटना-जम्मूतवी 07.30 बजे

02363 पटना-रांची 06.02 बजे

02391 राजगीर-नयी दिल्ली 08.05

02393 संपूर्ण क्रांति पटना-दिल्ली 19.25 बजे

02395 राजेंद्र नगर-अजमेर एक्स 17.55 बजे

02529 पाटलिपुत्रा-लखनऊ सुपरफास्ट 16.30 बजे

02568 पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 12.30 बजे

02644 पटना एर्नाकुलम 14.00 बजे

02742 पटना-वास्कोडिगामा 14 बजे

02894 पटना-विलासपुर 12.10 बजे

02948 पटना अहमदाबाद 23.35 बजे

03202 पटना लोकमान्य तिलक 23.55 बजे

03226 राजेंद्र नगर जयनगर स्पेशल 07.15 बजे

03246 राजेंद्र नगर न्यू जलपाइगुड़ी 23 बजे

03251 पाटलिपुत्र यशवंतपुर 20.15 बजे

03255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ 20.35 बजे

03257 दानापुर आनंद विहार 15.55 बजे

03259 पटना सीएसएमटी 13.05 बजे

03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग 20.05 बजे

03330 पटना-धनबाद 23.30 बजे

05714 पटना कटिहार इंटरसिटी 14.15 बजे

07609 पटना-पूर्णा एक्स 07.00 बजे

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें