Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

किसान रेल सेवा: पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी

पटना: देश में एक छोर से दूसरे छोर तक ताजा सब्जी, फल, फूल और मछली पहुंचाने के लिए शुक्रवार से स्पेशल किसान ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. किसान अब अपने उत्पाद सब्जी, फल व अन्य खाद्य सामग्री ट्रेन से दूसरी जगह भेज सकेंगे. फल और सब्जियों के मालवहन के लिए भारतीय रेल आज से अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है. रेलवे के अनुसार पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी. इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि रेलवे ने देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन देवलाली (नासिक रोड) से शुक्रवार व दानापुर से रविवार नौ अगस्त से चलेगी.

Exit mobile version