Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों के मानदेय में वृद्धि

पटना:  बिहार सरकार ने राज्य के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। बढ़ा हुआ मानदेय एक जून से प्रभावी होगा। इस संबंध मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक सतीश चंद्र झा ने पत्र जारी किया है।

शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार एक जून से संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मूल मानदेय में 6.33% वृद्धि की स्वीकृति दी गई है। यह बढ़ोतरी वैसे नियोजित पदाधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी जिनकी सेवा एक जून को कम से कम एक वर्ष पूरी हो चुकी हो। मध्याह्न भोजन योजना समिति के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मियों-पदाधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ोतरी राशि पीएम पोषण योजना के प्रबंधन-अनुश्रवण एवं मूल्यांकन मद से किया जाना है।

Exit mobile version