Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ओमिक्रोन के मद्देनजर 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जैविक उद्यान सहित सभी पार्कों को बंद करने के आदेश

Patna: बिहार सरकार ने ओमिक्रोन के मद्देनज़र 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जैविक उद्यान सहित सभी पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है.

मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 28 दिसम्बर को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में वर्तमान में covid-19 के नए Variant of Concern (VoC) Omicron के संक्रमण के प्रसार एवम आसन्न नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिन को होने वाले आयोजन एवम सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर आदेश में संशोधन किया गया है. जिसमे 31 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक सभी पार्क पूर्णतः बंद रहेंगे.

इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों, कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड के अनुकूल व्यवहार कम मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का दायित्व प्रबंधक को होगा.

Exit mobile version