पप्पू यादव ने की एयरपोर्ट की मांग, स्पीकर ने कहा लोग कहेंगे बिहार को दे रहे हैं
पूर्णिया: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज लोकसभा में एयरपोर्ट बनाने की मांग की तथा पूछा कि इस साल से लेकर अगले साल तक पूर्णिया एयरपोर्ट बनेगा या नहीं। इस सवाल के जवाब में उड्डयन मंत्री के आर नायडू ने कहा कि काम जारी है और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस साल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर शिलान्यास किया जाए और अगले दो वर्षों में विमान सेवा शुरू की जाए। पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण का उल्लेख किया है, लेकिन अभी तक 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी नहीं हुआ है।
नागरिक उड्डयन मंत्री के.आर. नायडू ने जवाब में कहा कि जमीन संबंधी समस्याएं जल्द ही हल हो जाएंगी और एयरपोर्ट निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “पप्पू जी बैठ जाइए, नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत कुछ दे रहे हैं।” स्पीकर की इस टिप्पणी पर सदन में ठहाके गूंज उठे।







