विमान सेवा पर कुहासे का असर, कई फ्लाइट कैंसिल

विमान सेवा पर कुहासे का असर, कई फ्लाइट कैंसिल

पटना: एयरपोर्ट के आसपास गुरुवार की सुबह विजिबिलिटी बुधवार की तुलना में बेहतर रहने के बावजूद विमानों की आवाजाही में बहुत सुधार नहीं दिखा. सुबह में 800 से एक हजार के बीच विजिबिलिटी के ऊपर नीचे होने के कारण 11 बजे के बाद पहली लैंडिंग हुई.

स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो 3.33 घंटा देरी से दोपहर 11.18 में लैंड हुई. इसके साथ अन्य 13 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयीं और गयीं.

जो विमान दो-तीन घंटे देर आये और गये उनके यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. उनमें से कई ने देरी को लेकर हंगामा भी किया. यात्रियों के अधिक भीड़ के कारण टर्मिनल में प्रवेश के समय उन्हें लंबी कतार में लगना पड़ा जो पिक ड्रॉप एरिया तक पहुंच गया था. सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में क्षमता से अधिक यात्रियों के होने की वजह से बैठने के लिए भी उन्हें जगह ढूंढ़नी पड़ रही थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें