Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आईआईटीआर की टीम ने बक्सर, पटना और छपरा से गंगा नदी के पानी का लिया नमूना

पटना: केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर आईआईटीआर एनालिस्ट की टीम ने बक्सर जिले के चौसा गंगा घाट सहित पटना, भोजपुर और सारण से गंंगा नदी के पानी का सैंपल लिया हैं। गंगा के पानी में होने वाले बदलावों की जांच बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी करता रहा है। चूंकि इस बार मामला वायरस से जुड़ा है, इसलिए यह काम आईआईटीआर को दिया गया है। ​​​

गंगा के पानी का सैंपल लेने के लिए आईआईटीआर की तीन सदस्यीय टीम बिहार आई थी। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ विभिन्न जिलों के गंगा घाटों पर यह टीम गई। प्रशासन की मौजूदगी में सैंपल इकट्‌ठा किया। इस टीम ने एक जून को बक्सर और पांच जून को पटना, भोजपुर और सारण में गंगा के पानी का सैंपल लिया।सैंपल की जांच कर विशेषज्ञ इस बात का पता लगाएंगे कि गंगा के पानी में कोरोना वायरस है या नहीं।

बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एनालिस्ट डॉ नवीन कुमार ने गुरुवार कहा कि सैंपलिंग का यह पहला राउंड है। इसके बाद फिर से सैंपल लिये जाएंगे, जिसके लिए टीम फिर से बिहार आएगी। डॉ नवीन कुमार के मुताबिक, दूसरे राउंड में भी गंगा के पानी का सैंपल लिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जांच में जो नतीजे सामने आएं उन्हें और पुख्ता किया जा सके।

File Photo

Input Agency

Exit mobile version