Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानव शृंखला में भाग लेने के लिए CM नीतीश कुमार ने की अपील

पटना: मानव शृंखला के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश का सहयोग मांगा है. इस संदर्भ में उन्होंने न केवल जनता बल्कि प्रदेश के सभी दलों के सांसदों, विधायकों विधान पार्षदों से खास अपील की है. छपवायी गयी यह अपील राज्य के सांसद और विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों को भेजी गयी है. इन जन प्रतिनिधियों के अलावा सभी जिला पर्षद, नगर निगम अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड कमिश्नरों को भी अपील भेजी गयी हैं.

इधर मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के प्रदेश के सभी 38 जिलों के नोडल अफसरों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं डीपीओ से सीधे संवाद किया व मानव शृंखला आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान निर्देश दिया कि मानव शृंखला के दौरान प्रति आधा या एक किलोमीटर पर मानव शृंखला का बैनर होना चाहिए. मोबाइल टॉयलेट और जीवनरक्षक दवाओं के लिए मोबाइल वैन की सक्रियता सुनिश्चित की जायेगी.

Exit mobile version