पटना: कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में कुल छह एजेंडों को स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने सरकारी कर्मियों की तरह अब होमगार्ड जवानों के आश्रितों को भी अनुकंपा के आधार पर नौकरी का लाभ देने पर सहमति दी.
अब ड्यूटी के दौरान मृत या दुर्घटना में स्थायी रूप से अपंग होनेवाले होमगार्ड जवानों के आश्रितों को सामान्य प्रशासन द्वारा लागू किये गये प्रावधानों के अनुसार लाभ मिलेगा. आश्रितों की श्रेणी में पहले पत्नी, उसके बाद बेटा और बाद में अन्य को रखा गया है. राज्य में कुल 56 हजार होमगार्ड के जवान हैं. कैबिनेट की इस बैठक में सभी नवनियुक्त मंत्री भी शामिल हुए.