घर आने वाले यात्री होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

घर आने वाले यात्री होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

New Delhi: भारतीय रेलवे ने होली पर्व के दौरान लोगों की सुविधा के लिए होली फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है। इससे लोगों को होली में घर जाने के लिए भीड़भाड़ या टिकट नहीं मिलने की समस्या से निजात मिलेगी। रेलवे की तरफ से यह स्पेशल ट्रेने आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित की जा रही हैं। यात्री अपनी सुविधाअनुसार इन ट्रेनों में अपनी सुविधा के अनुसार रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे की तरफ से संचालित की जा रही ट्रेनों में सेकेंड क्लास, स्लीपर, एसी फर्स्ट टीयर, एसी सेकंड टीयर व एसी थ्री टियर की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

​वाराणसी के लिए तीन दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे ने आनंद विहार से वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आनंद विहार से शाम 6.15 बजे यह प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। वहीं वाराणसी से यह प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7.30 बजे चलेगी।

​पूर्णिया, अररिया के लिए स्पेशल ट्रेन

होली के मौके पर बिहार में पूर्णिया, अररिया, खगड़िया व बेगूसराय जाने वाले लोगों को स्पेशल ट्रेन का फायदा मिलेगा। स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से शाम 6.10 बजे रोजाना जोगबनी स्टेशन के बीच चलेगी।

​हजूर साहिब नान्देड जाने वालों के लिए तोहफा

रेलवे ने त्योहार के मौके पर हजूर साहिब नान्देड जाने वाले यात्रियों के लिए भी स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे हजूर साहिब नान्देड पहुंचेगी।

​वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने त्योहार के मौके पर वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं का भी खास ध्यान रखा है। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन के बीच 21 तारीख से लेकर 31 मार्च तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

कटड़ा से वाराणसी तक तक चलेगी ट्रेन

वाराणसी से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

बठिण्डा से वाराणसी तक ट्रेन

रेलवे की तरफ बठिण्डा से वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

​पुणे जाने वालों को लिए स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से से 23 व 30 मार्च को चलेगी।

​आनंद विहार से गया के लिए सुपरफास्ट ट्रेन

रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए आनंद विहार से गया के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद व पं. दीन दयाल स्टेशन पर रुकेगी।

​चंडीगढ़ से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

होली के मौके पर चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन अंबाला, सहारनपुर और बरेली व लखनऊ के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी।

​आनंद विहार से भी लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार से भी लखनऊ के लिए स्पेशल एसी ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन भी दो दिन चलेगी।

​नई दिल्ली से बरौनी के लिए ट्रेन

नई दिल्ली से बरौनी के बीच स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन जाएगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर , सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशन होकर जाएगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें