Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दरभंगा-दिल्ली के बीच होली स्पेशल सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू होगा परिचालन

पटना: होली के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का परिचालन दिल्ली और दरभंगा के बीच किया जायेगा.

स्पेशल ट्रेन (04408) दिल्ली से दरभंगा के लिए मंगलवार और शुक्रवार को 18, 22, 25 और 29 मार्च को चलेगी. वही (04407) दरभंगा से दिल्ली के लिए  बुधवार और शनिवार को 19, 23, 26 और 29 मार्च को चलेगी.

स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 11:15 में प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 9 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. वही दरभंगा जंक्शन से यह ट्रेन दोपहर 12:40 में प्रस्थान कर अगले दिन 12:40 में दिल्ली पहुंचेगी. 

स्पेशल ट्रेन का रूट

यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, होते हुए दरभंगा जंक्शन तक चलेगी.

Exit mobile version