Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CM नीतीश ने की हाइ लेवल मीटिंग, सभी स्कूल, कॉलेज व कोचिंग 24 तक बंद

पटना: सूबे में लू और चमकी बुखार से हो रही माैत को लेकर राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाये हैं. सरकार ने प्रचंड लू को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थानों को 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है.

दक्षिण बिहार के गया, औरंगाबाद और नवादा जिलों में 20 जून तक दिन में 11 से पांच बजे तक दवा की दुकान छोड़कर सभी बाजार बंद रखने का आदेश दिया गया है. पूरे राज्य में 23 जून तक मनरेगा समेत सभी सरकारी और निजी निर्माण कार्यों पर दिन में 11 से पांच बजे तक रोक लगा दी गयी है. सुबह छह से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक जरूरत के मुताबिक काम लिया जा सकेगा. इसके एवज में मजदूरी में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जायेगी. नई दिल्ली से सोमवार को पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.A valid URL was not provided.

Exit mobile version