Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के अधिकांश जिलों में 19 जून तक भारी बारिश की संभावना

पटना: पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने बिहार के अधिकांश जिलों जिलों में 19 जून तक मूसलाधार तो कहीं मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जाारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में 16 जून यानी बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मंगलवार को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हुई। दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 15 जून तक सामान्य से 92 प्रतिशत अधिक 111 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंगलवार दोपहर तक सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया और रामनगर में दर्ज की गई है। इन दोनों जगहों पर 280-280 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इसके अलावा, दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय व लखीसराय सहित कई जिलों में अधिकतर स्थानों पर बुधवार को मेघ गर्जना के साथ बारिश होगी। साथ ही, आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट यानी सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। वहीं, गुरुवार से शनिवार तक एक-दो स्थानों पर बारिश होगी।

उधर, राजधानी पटना में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक बारिश होती रही जिसकी वजह से जन-जीवन प्रभावित हुआ। खासकर निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर भी जलभराव हो गया है।

बिहार के किन स्थानों पर हुई सबसे अधिक बारिश
रामनगर 280 मिमी
चनपटिया : 280 मिमी
बगहा : 210 मिमी
गौनाहा : 160 मिमी
केसरिया : 130 मिमी

Exit mobile version