Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेवानिवृत्ति के बाद गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा- निष्पक्षता पर खड़े ना हो सवाल इसीलिए लिया रिटायरमेंट

Patna: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपनी सेवानिवृत्ति से 5 महीने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद बुधवार को मीडिया से बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशांत केस को लेकर उनके ऊपर तमाम सवाल खड़े किये जा रहे थे. एक तरह का पॉलिटिकल एजेंडा सेट किया जा रहा था. हाल ही में बिहार में चुनाव भी है.

ऐसे में उनकी निष्पक्षता पर भी लोग सवाल खड़े करते. इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सेवानिवृत्ति ले लिया है. उन्होंने कहा कि 34 साल के उनके कैरियर में कोई दाग नहीं लगा. इसलिए निष्पक्षता के लिए यह कदम जरुरी था.

पूर्व डीजीपी ने राजनीति में जाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में जाना कोई बुरी बात नहीं पर इस पर उन्होंने अभी फैसला नहीं लिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया VRS, मिली मंजूरी

इसे भी पढ़ें: एस के सिंघल को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार

आपको बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को सेवानिवृत्ति की अवधि से 5 महीने पूर्व ही ले ली थी. उनके इस्तीफे के साथ ही ऐसे कयासों का बाज़ार गर्म हो गया कि वे किसी दल में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते है.

File Photo

Exit mobile version