Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

5 अगस्त से पहले सूबे के सभी सरकारी प्लस 2 स्कूलों में भेजे जायेंगे अतिथि शिक्षक

Patna: 5 अगस्त तक सूबे के सभी सरकारी प्लस 2 स्कूलों में अतिथि शिक्षक भेज दिए जायेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मंगलवार को सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग कर कर अतिथि शिक्षकों की सेवा लिए जाने की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे जिलों में बनी मेधा सूची से ही 5 अगस्त तक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दें.

प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ आरएमएसए व योजना लेखा प्रधान सचिव से मुखातिब रहे. इस दौरान कन्या उत्थान योजना, साइकिल-पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का वितरण, उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में मध्य विद्यालयों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव, नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान की ताजा स्थिति की भी समीक्षा की गयी.

Exit mobile version