Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण, मांगी एक करोड़ की फिरौती

Begusarai: जिले में अपराध‍ियों ने एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी के बेटे और उसके दोस्‍त का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने दोनों को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.

मामला गढ़हरा (बेगूसराय) सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड सात राजदेवपुर टोला बारो केे है. स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उनके पड़ोसी राजा राम ठाकुर के 21 वर्षीय रौशन ठाकुर का सुबह छह बजे अपहरण कर लिया गया. दोनों रेलवे इंटर काॅलेज के मैदान में खेलने जा रहे थे. चार नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरे युवक 21 वर्षीय रौशन ठाकुर को सिमरिया केबिन के पास मारपीट कर मोबाइल छीनकर छोड़ दिया और अपहरणकर्ता ने उसके मोबाइल से मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की. एसपी अवकाश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटना के बाद बताया जाता है कि अपहृत मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी की बारो में ज्वेलर्स की दुकान है. घटना से आक्रोशित बारो बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर अविलंब अपहृत व्यवसायी पुत्र की सकुशल बरामदगी एवं व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग की है. गढ़हरा पुलिस सीसीटीवी की मदद एवं तकनीकी सहायता से घटना की गहन छानबीन करने में लगी है. जानकारों की मानें तो अपहरण की घटना को अंजाम देने में चार नकाबपोश अपराधियों ने बगैर नंबर की उजले रंग की कार का इस्तेमाल किया है. लोगों का यह भी कहना है कि अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ता ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भी लिया था.

अपहृत मोहित डीएवी विद्यालय फर्टिलाइजर में सातवीं का छात्र है. इस संबंध में गढ़हरा थाना प्रभारी रंजन ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. अपहरणकर्ता द्वारा छोड़े गए लड़के से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना के उदभेदन में सीसी कैमरे की फुटेज की अहम भूमिका होगी. जानकारों का कहना यह भी है कि इससे पहले भी अपहृत युवक के दादा के ज्वेलर्स की दुकान पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

Exit mobile version