Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सूबे मे महिलाएं और बच्चियाँ अपने को असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रही है: सुनील राय

Chhapra: युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि गया में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. पिता के सामने बेटी के साथ दुष्कर्म सभ्य समाज के मुंह पर करारा तमाचा है. इसको बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

श्री राय ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद जब राजद टीम ने वहां का दौरा किया तो पता चला कि घटना के 36 घंटे बाद भी पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं हुई पाई थी. प्रशासन इस घटना को दबाना चाह रहा था. हमारे माननीय मुख्यमंत्री बच्ची महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ दहेज उन्मूलन की बात करते हैं.

श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री बेटी और महिलाओं के नाम पर केवल दिखावा और घड़ियाली आंसू बहाते हैं. इनके कार्यकाल में सुबह की सभी महिलाएं और बच्चियां अपने को असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Exit mobile version