Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गंगा खतरे के निशान से पार, अन्य नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

पटना: बिहार में गंगा, कोसी और उसकी सहायक नदियों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. राजधानी के आसपास सोन और पुनपुन नदी का जलस्तर भी चढ़ने लगा है. गंगा नदी पटना, कटिहार और मुंगेर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक, सोन, पुनपुन, घाघरा, बागमती, महानंदा और परमान नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी फैल गया है. बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात कर दिया गया है. वहीं, जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों के सुरक्षित होने का दावा किया है.

जल संसाधन विभाग के मुताबिक, आज दिन में दो बजे गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर एवं कहलगांव में लगातार वृद्धि की प्रवृत्ति दर्ज की गयी है. हालांकि, गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से बक्सर में 33 सेमी गांधीघाट में 81 सेमी तथा हाथीदह में 49 सेमी खतरे के निशान से ऊपर है. संबंधित अभियंता अपने-अपने परिक्षेत्राधीन तटबंधों की सुरक्षा हेतु निगरानी एवं चौकसी बरत रहे हैं.

Exit mobile version