Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्याज़ मात्र 35 रूपये किलों, लेने के लिए पीछे खड़े हो जाये

Bihar: बिस्कोमान द्वारा प्याज़ बिक्री काउंटर खुलने के पहले ही दिन खरीददारों की अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. आलम यह हुआ कि गांधी मैदान के समीप बिस्कोमान भवन के सामने लंबी लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. हालांकि मुकम्मल व्यवस्था के साथ शुरू हुई बिक्री केंद्र पर भीड़ जुटी रही और प्याज़ की बिक्री होती रही.

बिस्कोमान की इस पहल को जहां एक ओर सराहना हो रही है वही लोग खरीददारी भी कर रहे है.

प्याज की कीमतों में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद 35 रुपये किलो की दर से प्याज़ की बिक्री उन्हें राहत जरूर दे रही है. बिस्कोमान की इस पहल से भले ही ग्राहको को आईकार्ड दिखाना पड़ रहा हो लेकिन इसके बदले उन्हें बाजार में एक किलो की कीमत पर बिस्कोमान के काउंटर से 2 किलो प्याज़ मिल जा रहा है.

शुक्रवार को बाजारों में 76 से 80 रुपये प्रतिकिलो प्याज़ की दर थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह बिस्कोमान भवन से ही बिक्री शुरू हुई लेकिन जल्द ही राजधानी के अन्य कई चौक चौराहों पर प्याज़ की बिक्री शुरू होगी.

Exit mobile version