चार जोड़ी ट्रेनें 27 से रद्द, पटना एयरपोर्ट से रद्द रहीं 14 जोड़ी फ्लाइटें

चार जोड़ी ट्रेनें 27 से रद्द, पटना एयरपोर्ट से रद्द रहीं 14 जोड़ी फ्लाइटें

पटना: यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल सहित चार जोड़ी ट्रेनें 27 मई से रद्द की गयी हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर व राजगीर से नयी दिल्ली को चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व पटना-गया एवं सासाराम को चलने वाली दो जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 27 मई से रद्द कर दी गयी हैं.

गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 मई से व 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 03391 राजगीर-नयी दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 मई से व 03392 नयी दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 मई से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 03275 पटना-गया , गाड़ी संख्या 03276 गया-पटना , गाड़ी संख्या 03672 सासाराम-आरा व गाड़ी संख्या 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाली 14 जोड़ी फ्लाइटें मंगलवार को रद्द रहीं, जिनमें दिल्ली की आठ, बेंगलुरू की दो और हैदराबाद, रांची, मुंबई और पुणे की एक-एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल थीं. इनमें गो एयर की पांच, इंडिगो एयरलाइंस की सात और स्पाइसजेट की दो जोड़ी फ्लाइटें थी. अधिकतर प्लांड कैंसिलेसन था. जिन फ्लाइटों को अचानक रद्द किया गया, उनके यात्रियों को परेशानी हुई और रीशिडयूलिंग तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा.

पटना दिल्ली : G8150, 6E2167, 6E732, 6E6194, SG390, G8229, SG8722, G8144, पटना बेंगलुरु : G8273, 6E178, पटना रांची : 6E924, पटना मुंबई : G8352, पटना पुणे : 6E6113, पटना हैदराबाद : 6E815

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें