Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने किया आत्मसमर्पण, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Patna: बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट ने मंजू वर्मा की 1 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इससे पहले मंजू वर्मा मंझौल व्यवहार न्यायालय बुर्का पहनकर ऑटो से पहुंची.

मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम शेल्टर होम केस में आने के बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने मंजू वर्मा के पैतृक गांव बेगूसराय के श्रीपुर गांव में छापेमारी की थी. जिसमे उनके घर से 50 कारतूस मिले थे और सारे कारतूस अवैध थे. दो दिनों से मंजू वर्मा के चेरिया बरियापुर स्थित घर पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही थी.

Exit mobile version