Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मतदान के बाद प्रत्याशी के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

बिहार विधान परिषद चुनाव सोमवार को संपन्न हुए. सिवान में मतदान के बाद लौट रहे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महूअल गांव के पास की है. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है. वहीं गलतफहमी में काफिले से अलग चल रहा एक युवक इसका शिकार हो गया और उसकी मौत हो गयी.

सिवान में एमएलसी चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशी के काफिले पर गोलीबारी की गयी. बताया जा रहा है कि उम्मीदवार रईस खान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वो घर लौट रहे थे. अचानक उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी. दो लोग गोली लगने से जख्मी हुए.

वहीं एक युवक जो इस काफिले में शामिल नहीं था लेकिन उसकी बोलेरो ठीक पीछे ही थी, उसे उम्मीदवार के साथ का आदमी समझकर गोली मार दी गयी. जिससे मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सिसवन थाना क्षेत्र का विनोद यादव बताया जा रहा है. घायल बबलू खान और भूलन मियां का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Exit mobile version