Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का हुआ विरोध, शो चल रहे हाउसफुल

पटना: राजधानी पटना में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस फिल्म के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये और फिल्म में पाकिस्तान के कलाकारों को लिये जाने के विरोध में करण जौहर का जमकर विरोध हुआ. पोस्टर जलाये गये और नारेबाजी भी हुई. आक्रोशित लोगों ने करण के पोस्टर पर कालिख पोत दी. पाकिस्तान के कलाकारों के समर्थन में करण जौहर के बयान के बाद विभिन्न संगठनों ने करण जौहर का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की. राजधानी के चर्चित सिनेमा हॉल मोना के सामने युवाओं ने फिल्म का जबरदस्त विरोध किया.

हालांकि विरोध के बाद भी फिल्म के कई शो पूरी तरह फुल चल रहे हैं. भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इतना ही नहीं काफी संख्या में लड़के और लड़कियां फिल्म देखने के लिये पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध शुरू हो गया था. इसे लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया वॉलीवुड के कलाकारों की तरफ से भी आयी थी. यहां तक नाना पाटेकर ने पाक कलाकारों का समर्थन करने वालों की खिंचाई भी की थी. करण जौहर ने पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट किया था उसके बाद से ही करण के इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया था.

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई है.

Exit mobile version