फेसबुक प्रेमी ने यौन शोषण कर किया गर्भवती,मामला दर्ज
सहरसा: डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक इंस्ट्राग्राम वाटसअप के माध्यम से एक से बढ़कर एक ठगी एवं प्रेम प्रसंग के मामले उजागर हो रहे है। उसी कड़ी में बिहरा की एक लड़की को सौरबाज़ार थाना क्षेत्र के अर्राहा गांव के लड़का से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। जो धीरे धीरे प्यार में बदल गया। धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे से मिलने को आतुर हुए। लड़की से लड़का ने मिलने की इच्छा जाहिर किया। लड़की ने इसे स्वीकार करते हुए सहरसा के सुपर मार्केट के पूर्वी भाग स्थित मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहे लड़का से मिलने पहुंच गई।वही यह सिलसिला लगातार चलते रहा। इसी बीच लड़की ने खुद प्रेगनेंट होने की बात बताते हुए लड़का पर शादी का दबाव बनाया।
पहले लड़का बहला फुसलाकर टाल-मटोल करते हुए फिर शादी से साफ इनकार कर दिया। इधर अपनी प्रेग्नेंसी से परेशान लड़की पहले तो लोकलाज के भय से बातों को छुपाने का प्रयास किया। फिर अपनी माँ को बताया। पीड़िता की मां ने भी लड़के पर शादी करने का दबाव बनाया।इंकार करने पर महिला थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही महिला थानाध्यक्षा ने मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया जहां मेडिकल करवाकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गए।
इस बावत एसडीपीओ सदर आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसका यौन शोषण किया।अब जब प्रेग्नेंट हुई तो लड़का शादी से इनकार कर दिया। लड़की के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया। जहां मेडिकल करवाकर 164 का बयान दर्ज़ करवाने सहरसा कोर्ट भेज दिया। वही गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।फिलवक्त पुलिस सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच करवाने में जुटी है। पर जिस तरह से शादी का झांसा देकर पीड़िता का यौन शोषण किया यह एक गंभीर मामला बनता है। जरूरत है ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की जिससे भविष्य में दुबारा कोई ऐसा कदम न उठा सके।
-
#बेतिया में #संस्कार_भारती द्वारा #भोजपुरी_कला_उत्सव का हुआ आयोजन
-
नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना प्राथमिकता: सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों का किया उद्घाटन
-
जिला स्तरीय #डाक #टिकट #प्रदर्शनी, #गौतम #स्थान पर #विशेष #आवरण का हुआ #विमोचन
-
#जिला #स्तरीय #डाक #टिकट प्रदर्शनी #गौतम #स्थान पर विशेष #आवरण का #विमोचन
-
रसूलपुर तिहरा ह'त्याकां'ड, दोषियों को आजीवन कारावास की स'जा और 25 हजार रुपए जुर्मा'ना
-
आज का राशिफल #Chhapra #ChhapraToday #राशिफल #Horoscope #chhapranews #news #latestnews #hindugod
-
#chhapranews #trend #isuapur #jhanda #mela
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #mela 2024
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #jhanda #mela