Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हवाई जहाज से परीक्षा देने पहुंच रहे BPSC के परीक्षार्थी

छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 12 फरवरी को सूबे के 35 जिलों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी का आना प्रारम्भ हो गया है. सूबे के मात्र 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है.परीक्षार्थियों को केंद्र का बंटवारा भी रणनीति के तहत किया गया है. शायद ही कोई ऐसा परीक्षार्थी होगा जिसका परीक्षा केंद्र 50 या 100 किलोंमीटर की दुरी पर हो. BPSS की परीक्षा रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियो द्वारा सभी होटलों की बुकिंग पहले ही की जा चुकी है. ट्रेन और बस के अलावे परीक्षार्थी हवाई जहाज से भी आ रहे है.
Exit mobile version