Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधान परिषद की चार सीटों के लिए मतदान संपन्न, कोसी में 87, सारण में 65 प्रतिशत हुआ मतदान

पटना: बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. वोटिंग की बात कें तो सबसे ज्यादा मतदान कोसी शिक्षक क्षेत्र के लिये हुई जहां 87 फीसदी मत डाले गये. कोसी शिक्षक क्षेत्र में 87 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सारण में 56 प्रतिशत, गया शिक्षक में 58 प्रतिशत और गया स्नातक में 49 प्रतिशत मतदान हुआ.

वोटों की गिनती पंद्रह मार्च को होगी. चार सीटों के लिये चुनावी मैदान में कुल 48 प्रत्याशी थे. इसमें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हैं.

विधान परिषद की चार सीटों में गया शिक्षक और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव शामिल है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. 

Exit mobile version