Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की तारीख घोषित, 4 अप्रैल को होगा मतदान

Patna: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है. बुधवार को जारी नोटिस में विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों के लिए मतदान 4 अप्रैल को होगा.

विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी होगा. नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च होगी. स्क्रूटनी 17 मार्च को किया जाएगा. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है. मतदान 4 अप्रैल को और परिणाम 7 अप्रैल को आएंगे.

बिहार विधान परिषद के लिए 24 सीटों के इस चुनाव में स्थानीय निकाय के आधार पर चुने गए मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के प्रतिनिधि भाग लेते हैं.

बता दें कि जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उसके लिए राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है। वही बीजेपी तेरह सीटों पर जबकि जेडीयू शेष 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अबतक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.

Exit mobile version