Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

12 अप्रैल को बंद रहेंगी सभी दवा दुकानें

पटना: बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के आह्वान पर 12 अप्रैल को राज्य में दवा दुकानें बंद रहेंगी. पटना की मुख्य दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में थोक व खुदरा दवा दुकानदारों ने काली पट्टी लगा कर विरोध शुरू कर दिया है.

दवा दुकानदारों की मांग है कि कंप्यूटरीकरण के नाम पर नया लाइसेंस देने पर रोक और हर दुकान में फार्मासिस्ट रखने की अनिवार्यता को तुरंत वापस लिया जाये. बीसीडीए के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को राज्य में 40 हजार थोक व खुदरा दवा दुकानों पर पूर्ण तालाबंदी रहेगी. इस दौरान इमरजेंसी दवाएं भी दुकानदार नहीं बेचेंगे. 11 अप्रैल तक वे काली पट्टी लगा कर दवाएं बेचेंगे.

Exit mobile version