Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दालकोला रेलवे स्टेशन के पास लोहित एक्सप्रेस की बी-2 बोगी ट्रेन की हुई अलग

कटिहार, 20 जून (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल अन्तर्गत दालकोला रेलवे स्टेशन के लोहित एक्सप्रेस की बी-2 बोगी के अन्य बोगियों से अचानक अलग हो जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।

कटिहार रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार ढालकोला स्टेशन के समीप केबिन नंबर एसके 343 के पास यह घटना शाम लगभग चार बजे घटी। जबकि रेल प्रशासन द्वारा तत्काल सक्रियता के साथ लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की दोनो अलग अलग बोगियों को पुनः जोड़कर ट्रेन को कटिहार के लिए आगे रवाना किया। इस दौरान कोई हताहत या नुकसान नही हुआ। दोबारा बोगी जोड़ने के कार्य को लेकर लगभग एक घंटा ट्रेन वहीं पर खरी रही। ट्रेन की बोगियां अलग होने का कारण कपलिंग बताया जा रहा है।

इस घटना से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में काफी खौफ का माहौल था। मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित की है। घटना स्थल पर उक्त ट्रेन लोहित एक्सप्रेस का ठहराव नही है जो पहले से ही घंटो लेट चल रही थी। वही ट्रेन पुनः खुलने के बाद रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version