Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किये अपराध के जिलावार आंकड़े

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को इस वर्ष जनवरी से मार्च तक के जिलावार अपराध के आंकड़े जारी किए। लूट की घटनाओं में मधेपुरा, दुष्कर्म में पूर्णिया और हत्या में पटना जिला राज्यभर में टॉप पर है।

राज्यभर में इस साल के पहले त्रैमास (जनवरी-मार्च) में घटित आपराधिक घटनाओं की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद सीआईडी के एडीजी विनय कुमार ने सभी जिलों को समीक्षा रिपोर्ट भेज दी है। जिन जिलों में अपराध बढ़ा है, वहां अपराध नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश भी दिया गया है।

जनवरी से मार्च तक अपराध में अव्वल चार जिले

हत्या
पटना- 40
मुजफ्फरपुर- 38
गया- 31
पूर्णिया- 31

डकैती
वैशाली – 06
नालंदा – 05
सिवान – 05
गया – 04

लूट
मधेपुरा – 47
सारण – 43
वैशाली – 41
मोतिहारी – 38

दुष्कर्म
पूर्णिया – 26
पटना – 20
गया – 20
कटिहार – 19

चोरी
पटना – 153
वैशाली – 62
मुजफ्फरपुर – 52
गया – 42
सारण – 39

Exit mobile version