Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकवरी दर 85.38 प्रतिशत हुई

पटना: बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 से नीचे दर्ज की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 7494 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पहचान हुई है. वहीं, रिकवरी दर भी 85.38 प्रतिशत पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 108316 सैम्पल की जांच हुई है। अब तक कुल 5,44,445 मरीज ठीक हुए हैं.

वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 89,563 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.63 है.

पटना को छोड़कर बिहार के किसी भी जिले में आज 500 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित नए मरीज नहीं मिले है.

Exit mobile version